देहरादून। नगर निगम की टीम ने मॉनिटिरिंग के दौरान कूड़ा उठान कार्यों में लापरवाही बरतने पर कंपनियों पर एक लाख 99 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत डोर टू डोर कूड़ा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के 12 वाहन और इकॉन वाटर ग्रेस मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के 06 वाहन डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए अपने निर्धारित रूट पर रवाना नहीं हुए। साथ ही अनुबन्धित फर्मों के कई कर्मचारी बिना वर्दी और पहचान पत्र के कार्य करते हुए पाए गए। इस क्रम में सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर 6,000 रुपए और इकॉन वाटर ग्रेस मेनेजमेन्ट सर्विसेज लिमिटेड पर 3000 रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही प्रमुख स्थानों और मार्गों पर स्थित जीवीपी स्थलों से कूड़ा न उठाने पर नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक के माध्यम से इकॉन वाटर ग्रेस मेनेजमेन्ट सर्विसेज लिमिटेड पर कुल 70,000 रुपए (सचिवालय परिसर से कूड़ा न उठाने के लिए 50,000 रुपए, सहस्त्रधारा कासिंग वार्ड 46 अधोईवाला से कूड़ा न उठाने के लिए 10,000 रुपए और नालापानी कासिंग वार्ड 61 आमवाला तरला से कूड़ा न उठाने के लिए जुर्माना लगाया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व्यवस्था का निरीक्षण करने, नगर निगम और कूड़ा उठान कम्पनियों के मध्य हुए अनुबन्ध की शर्तों के पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। कूड़ा उठान में अनियमितता पाए जाने पर कम्पनियों पर कुल 1 लाख 99 हजार अर्थदण्ड की कार्रवाई की गई। 10,000 रुपए के साथ ही इकॉन वेस्ट मेनेजमेन्ट पर 50,000 रुपए (बन्नू स्कूल, रेसकोर्स- वार्ड 20 से कूड़ा न उठाने के लिए) के चालान काटे गए।