आयुक्त गढवाल मण्डल ने चारधाम यात्रा से जुड़े स्टेकहोल्डर्स, हितधारकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की


देहरादून। आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय ने यात्रा ट्रांजिस्ट कैम्प ऋषिकेश में चारधाम यात्रा से जुड़े चारधाम यात्रा जनपद से सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स, हितधारकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए हितधारकों की समस्याओं को सुना तथा चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाऐ जाने के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किए! बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों एवं धामो हेतु यात्रियों के पंजीकरण के सम्बन्ध मे विचार विमर्श ।
यात्रा मार्गों एवं धामों में स्थित होटलो, धर्मशालाओ, गेस्ट हाउसों में रूकने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर सुविधा, चारधाम यात्रा मे संचालित होने वाली टूर एंड ट्रेवल्स कम्पनियों, धामो में तीर्थ पुरोहितो के हित में पर्याप्त सुविधा, यात्रियों को धामों में दर्शन कराने की व्यवस्था हेतु पारदर्शिता बनाए रखने, ऋषिकेश एवं हरिद्वार में होटल, धर्मशालाओ, प्रतीक्षालयो मे यात्रियों के रूकने की सुविधा, यात्रा मार्गो पर जनपदो मे स्थित पर्यटन विभागध्पर्यटन कार्यालयों से अपेक्षित कार्यों, गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समिति के कार्यों पर विचार विमर्श तथा सुझाव प्राप्त करते हुए यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित हो इस पर स्थानीय स्टेक होल्डर्स, व्यापरियों से विचार विमर्श करते हुए उनके सुझाव भी प्राप्त किए।
आयुक्त गढवाल मण्डल ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड के साथ ही सम्पूर्ण भारत की महत्वपूर्ण यात्रा है, यात्रा का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। सितम्बर के पहले सप्ताह से यात्रियों की संख्या बढ जाती है, तथा सितम्बर एवं अक्टूबर यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण रहता है। पुरानी यात्रा एवं इस यात्राओं के अनुभवों से यात्रा में किसी प्रकार और अधिक सुगम बनाया जाए। सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि चारधाम यात्रा में यात्रियों एवं स्थानीय स्टेकहोल्डर्स को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो तथा किसी के हित प्रभावित न हो।
स्टेकहोल्डर्स की समस्याओं एवं सुझावों को नोट कर लिया गया है सम्बन्धित विभागों के सचिवों से विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री के सम्मुख सभी विषय रखे जाएंगे तथा जल्द से जल्द इन पर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में चारधाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी,सचिव प्रतीक कर्णवाल, विक्रम राणा, गंगा पुरोेहित सभा से आशोक सेमवाल, उपाध्यक्ष तीर्थ पुरोहित बद्रीनाथ भास्कर डिमरी, हरीश डिमरी, पवन उनियाल, पुरुषोत्तम उनियाल, उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडॉ, होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी सचिव सुभाष सिंह कुमाईं,ज्ळडव् से गजपाल रावत,अध्यक्ष होटल एसोसिएशन केदार घाटी प्रेम गोस्वामी दिनेश डोभाल, अभिषेक अलुवाल्या, अंजीत कुमार, दीपक भल्ला,अपर आयुक्त गढवाल मण्डल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल, आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी ,चंद्रकांत शर्मा संजय शर्मा,गिरीश भाटिया अध्यक्ष पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशनसुनील जैसवाल ,हरिद्वार होटल एसोसिएशन अध्यक्षआशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।