श्रीनगर। शुक्रवार सुबह एक आदमखोर गुलदार गिलास हाउस के समीप धरपकड़ के लिए लगाए गए पिजरे में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि आठ वर्ष का यह नर गुलदार गिलास हाउस के समीप से 17 मई की रात ढाई साल के मासूम को उठा ले गया था। गुलदार के पिंजरे मंे कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
माना जा रहा है कि यही गुलदार बच्चों पर हमला कर रहा था। इसी गुलदार ने ढाई साल के सूरज को घर के आंगन में खेलते हुए उठा लिया था। सूरज की गुलदार के हमले में जान चली गई थी। तीन बहनों के छोटे भाई की मौत के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया था। वारदता के 8 दिन बाद ये गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। अब भी श्रीकोट इलाके में 4 साल की अधीरा पर हमला करने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 5 पिंजरे श्रीकोट में लगाये हुए हैं। इसके साथ साथ पूरे इलाके में 20 ट्रैप कैमरे गुलदार की चहल कदमी पर नजर रखने के लिए लगाए हुए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा रही है।