असहाय गरीब मरीजो की सेवा करना रतूड़ी का लक्ष्य


देहरादून। इन दिनों जहां अस्पताल मरीजों को लूटने का अड्डा बनते जा रहे है,ऐसी हालत में आज भी अस्पतालों में कुछ कर्मचारी ऐसे भी है। जिनका लक्ष्य मरीजों की उचित देखभाल व सेवा करना है। जिनकी बदौलत गरीब असहाय लोगों को उचित उपचार मिल पा रहा है। ऐसा ही एक नाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई में फारमेस्टि पद पर कार्यरत कृष्ण चन्द्र रतूड़ी का भी है। वे शुरू से ही अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निष्ठापूर्वक गरीब असहाय मरीजों की सेवा निरंतर करते आ रहे है। उनकी व्यवाहर कुशलता और अपने कार्य के प्रति इमानदारी देख क्षेत्र के सभी लोग उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते है। कृष्ण चन्द्र रतूडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक ऐसा नाम है। जोकि मरीजों की सेवा में पूरी तरह से समर्पित है। देश में कोरोना महामारी के समय उनके द्वारा किए कार्यो के लिए उन्हे सम्मानित भी किया गया। इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मंे सदैव इनका आभार प्रकट करते है। क्षेत्र में चारों ओर इनके व्यवाहरिक स्वभाव और कार्यकुशलता की तारीफ की जाती है। इनकी प्रशंसा करने वालों की सूची बड़ी लंबी चैड़ी है। सहसपुर के विधायक प्रतिनिधि शूरवीर सिंह चैहान,वीर सिंह रावत,अनिल गौड,तोता राम कोठारी,स्मृति बुटोला,राजेश रावत, राम गोपाल नौटियाल,राक्षी रावत,मालदेई कण्डारी, संदीप भट्ट,सचिन पंवार,रमेश पंवार सहित पंचायत व ग्राम सभा प्रतिनिधि व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा इनके कार्यो की सदैव प्रशंसा की जाती है। यहां यह कहा जा सकता है कि मरीजों के साथ कैसा व्यवाहर करना चाहिए वो रतूडी की कार्यशैली को देखकर सीखा जा सकता है।