रुद्रपुर में महिला उत्पीड़न के विरोध में महिला कांग्रेस ने पुलिस कार्यालय कूच किया। महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय पर लगाए दो बैरिकेडिंग को पार किया और धरने पर बैठ गई। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की पुलिस कर्मियों के साथ झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन महिला अपराधों में वृद्धि हो रही है। किन्तु बावजूद महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक उत्पीड़न के मामले में गंभीरता नही दिखाती तो आगे और भी उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान महिला कांग्रसे कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय में जाने की जिद पर अड़ी रही। ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग के ऊपर से आने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे विफल कर दिया।